बताइए, ये भी कोई बात हुई कि विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह से कह रहा था कि आपने बाबासाहेब आंबेडकर का नाम लेने को 'फैशन' बताकर उनका अपमान किया है, आप इसके लिए माफी मांगिए, त्यागपत्र दीजिए! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने तो उसी दिन अल्टीमेटम दे दिया था कि आज रात बारह बजे तक इस्तीफा दो मगर शाह जी, शाह जी हैं। सौ टंच हिंदुत्ववादी और हिंदूवादी सत्ता में रहते हुए न तो माफी मांगता है, न त्यागपत्र देता है और शाह जी तो अपने साहेब जी के चाणक्य भी हैं,न! चाणक्य ने बताइए चंद्रगुप्त मौर्य को अपना इस्तीफा कभी सौंपा था? ये चाणक्य जी तो वैसे भी इस्तीफा दिलवाते हैं, देते नहीं!
चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को इस्तीफा कभी सौंपा था, माफ़ी मांगी थी?
- व्यंग्य
- |

- |
- 22 Dec, 2024


अमित शाह
अमित शाह के पूज्य सावरकर जी और गोलवलकर जी ने आंबेडकर के बनाए संविधान के बारे में कहा था कि इसमें भारतीय कुछ नहीं है। माफी मांगी किसी ने?
वे लोग इस दुनिया से कूच कर गए, जिन्हें शर्म आती थी, जो गलती करते थे तो माफी मांग लेते थे, इस्तीफा दे देते थे। वे इनकी दुनिया से अलग, दूसरी ही दुनिया के लोग थे। इनके मुंजे जी बड़े गदगद भाव से 1931 में फासिस्ट मुसोलिनी से मिलकर आए थे मगर उन्होंने कभी इसके लिए माफी मांगी? उनके लिए तो यह राष्ट्रवादी कार्य था। गुरु गोलवलकर ने अपनी पुस्तक 'बंच ऑफ़ थॉट्स' में फासिस्टों और नाजियों का समर्थन किया था। इसके लिए उन्होंने या उनकी ओर से किसी ने कभी माफी मांगी? किसी संघी ने स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध और अंग्रेजों का समर्थन करने के लिए कभी माफी मांगी?


























