चाहे जो कर लो, चाहे जितना एक्सपोज़ कर दो, झूठ तो हम बोलेंगे ही, फ्रॉड तो हम करेंगे ही। रुकेंगे नहीं। आप ही बताइए अगर हम झूठ नहीं बोलेंगे, जालसाजी नहीं करेंगे तो, फिर यह काम हमसे बेहतर कौन करेगा? जितना फर्स्ट क्लास झूठ बोलना हमें आता है, किसी और को आता है? अब चुनाव आयोग को नहीं मिले बिहार में घुसपैठिए तो वह जाने, यह उसकी नालायकी है! अभी आधे बिहार में वोट पड़नेवाले हैं जनाब, घुसपैठियों वाला झूठ तो हम बोलेंगे ही बोलेंगे। हमने हर जगह यह झूठ बोला है तो बिहार को क्यों छोड़ देंगे? आखिर बिहार भी तो अपना है!