बीकानेर संभाग के मेरे आदरणीय सुच्चासिंह जी ने आज सवेरे-सवेरे बताया कि काफी दिन से कुछ मित्र "जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है" का संकेत दे रहे हैं और अब तो गरम सिंदूर को रगों में बहते देखने के बाद एक ख़ुशख़बरी है। वे बोले, मेरे ख़राब घुटने अब एकदम ठीक हो गए हैं; क्योंकि मैंने पूरा सिंदूर घोलकर पी लिया है। मैं अब एकदम उसैन बोल्ट हो गया हूँ। अब तो मेरा वह डॉक्टर भी हैरान है, जो कह रहा था : "सर, अब तो बत्तीसी ठीक चल रही है, पर घुटने रिटायर हो चुके हैं।"

पीएम मोदी ने हाल ही में बीकानेर में भाषण दिया कि सिंदूर उनके खून में दौड़ता है। उसके बाद देश में सिंदूर और इसके सेवन पर चर्चा हो रही है। वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन बता रहे हैं कि उनके गांव में किसी ने सिंदूर घोलकर पी लिया तो क्या हुआः