गायक अदनान सामी को पद्म श्री अवार्ड क्या मिला, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तानी नागरिक थे और कुछ साल पहले उन्हें भारत की नागरिकता दी गई थी। अदनान सामी के पिता पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स में थे और 1965 में भारत के ख़िलाफ़ जंग लड़ चुके थे।
अदनान सामी को पद्म श्री मिलने पर सोशल मीडिया पर जोरदार भिड़ंत
- सोशल मीडिया
- |
- 26 Jan, 2020
अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तानी नागरिक थे और कुछ साल पहले उन्हें भारत की नागरिकता दी गई थी। अदनान सामी के पिता पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स में थे और 1965 में भारत के ख़िलाफ़ जंग लड़ चुके थे।

अदनान को पुरस्कार मिलने के एलान के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग दो ख़ेमों में बंट गए हैं। एक ख़ेमे ने उन्हें पुरस्कार दिये जाने का विरोध किया है जबकि दूसरे ख़ेमे ने इसका स्वागत किया है। विरोधी ख़ेमे का कहना है कि नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस के जरिये मुसलमानों को देश से बाहर करने की कोशिश की जा रही है जबकि पाकिस्तान से यहां आए मुसलमानों को पद्म श्री दिया जा रहा है। स्वागत करने वाले ख़ेमे का कहना है कि सामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करते हैं इसलिए कुछ लोग उन्हें पद्म श्री देने का विरोध कर रहे हैं।