फ़िल्म निर्माता हंसल मेहता ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में अपनी आवाज़ उठाई और 25 साल पुरानी एक दर्दनाक घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि तब उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार हुआ था जैसा आज कुणाल के साथ हो रहा है। कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुए विवाद के बीच मेहता ने अपनी कहानी साझा की।
हंसल मेहता ने कामरा के समर्थन में बताई आपबीती- 'मेरा चेहरा काला किया गया'
- सोशल मीडिया
- |
- 25 Mar, 2025
फ़िल्ममेकर हंसल मेहता ने कुणाल कामरा के समर्थन में अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे अतीत में उनके साथ बदसलूकी हुई और उनका चेहरा काला किया गया था। पढ़ें पूरी ख़बर।

हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कुणाल के साथ जो हुआ, वह महाराष्ट्र के लिए नया नहीं है। मैं खुद इससे गुजर चुका हूँ। पच्चीस साल पहले उसी (तब अविभाजित) राजनीतिक दल के समर्थकों ने मेरे दफ्तर पर धावा बोला था। उन्होंने वहाँ तोड़फोड़ की, मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, मेरा चेहरा काला किया और एक फ़िल्म के एक डायलॉग के लिए मुझे सार्वजनिक रूप से एक बुजुर्ग महिला के पैरों में गिरकर माफ़ी माँगने के लिए मजबूर किया।'