ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब का खाता भारत में रोक दिया है। इसने भारत के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का हवाला दिया है। हालाँकि भारत के बाहर उनका खाता सामान्य रूप से जारी रहेगा।
ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब का अकाउंट भारत में रोका
- सोशल मीडिया
- |
- 27 Jun, 2022
मोदी सरकार के कई फ़ैसलों के ख़िलाफ़ मुखर रहने वालीं वरिष्ठ पत्रकार राणा अय्यूब के ट्विटर खाते पर आख़िर क्यों कार्रवाई की गई? जानिए ट्विटर ने क्या कहा है।

राणा अय्यूब ने रविवार को ट्विटर से मिले एक नोटिस को साझा किया है। उस नोटिस में अय्यूब को सूचित किया गया है कि भारत के स्थानीय क़ानूनों के तहत भारत में उनके खाते को रोक दिया गया है। अय्यूब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नोटिस पोस्ट किया और कहा, 'हैलो ट्विटर, यह है क्या?'