loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर

डासना: मंदिर में 'मुसलिमों का प्रवेश नहीं' बोर्ड क्यों कर रहा ट्रेंड?

ग़ाज़ियाबाद के जिस मंदिर में पानी पीने के लिए 14 साल के मुसलिम बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने की ख़बर आई थी उस मंदिर के बोर्ड को लेकर अब सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कि वह बोर्ड नहीं हटाया जाएगा। वही बोर्ड जिस पर इसलिए विवाद है कि उसपर लिखा है- 'यह मंदिर हिंदुओं का पवित्र स्थल है, यहाँ मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है। आदेशानुसार: नरसिंहानंद सरस्वती।'

यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें एक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिखा कि एक युवक एक बच्चे से उसका और उसके पिता का नाम पूछता है। बच्चा नाम बताता है जिससे लगता है कि वह मुसलिम है। फिर युवक पूछता है कि वह मंदिर में क्या करने आया था। बच्चा कहता है कि वह पानी पीने आया था। इसके बाद युवक उस बच्चे को बेरहमी से पीटने लगता है। उसके बाद कथित तौर पर आरोपी युवक ने ही वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया। 

ताज़ा ख़बरें

बच्चे की पिटाई को लेकर जब सवाल किए जाने लगे तो इसमें दक्षिणपंथियों ने यह मुद्दा उठा दिया कि मंदिर के बोर्ड पर मुसलिमों के घुसने की मनाही होने की बात लिखे होने के बाद भी बच्चा कैसे घुस गया। बता दें कि जिस मंदिर में पिटाई की यह घटना हुई थी उसके बाहर मुसलमानों के प्रवेश वर्जित होने की बात लिखी हुई है।

इस बोर्ड के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने तर्क दिया कि मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर किसी के घुसने की मनाही नहीं होनी चाहिए और ऐसे स्थलों का काम मानव सेवा होना चाहिए।

लेकिन इसी बोर्ड को अब ट्विटर पर शेयर कर हैशटैग के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है कि मंदिर से बोर्ड नहीं हटेगा। दीपक कुमार मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से इसी हैशटैग के साथ दो तसवीरें ट्वीट की गई हैं। 

इसमें एक ट्वीट तो उस मंदिर के बोर्ड का है जिसमें पिटाई की घटना हुई जबकि दूसरा बोर्ड एक मसजिद का है जिस पर लिखा हुआ है कि 'ग़ैर नमाजी का मस्जिद में आना मना है।'

जाहिर तौर पर तुलना कर यह बताने की कोशिश की गई है कि यदि दूसरे धर्म में ऐसा हो सकता है तो हिंदू धर्म में क्यों नहीं? 

संजीव हिंदू नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'मंदिर से बोर्ड नहीं हटेगा।'

इस ट्वीट में उस मंदिर के बाहर का दरवाजे की तसवीर भी है जिसमें मुसलमानों के घुसने पर रोक की बात लिखी हुई है। 

अजय चौधरी नाम के ट्विटर हैंडल से भी 'मंदिर से बोर्ड नहीं हटेगा' को लेकर कई हैशटैग ट्वीट किया गया है। लेकिन इसमें ख़ास बात यह है कि इसमें सिर्फ़ कथित तौर पर मसजिदों के बाहर टंगे बोर्ड की तसवीरें ट्वीट की गई हैं। उन तसवीरों में भी ऐसी ही बात लिखी हुई है कि मुसलिम धर्म में भी यह ख़ास पंथ से संबंधित है और उसी धर्म के दूसरे पंथ के लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। 

'टीम हिंदू यूनाइटेड' नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'हम यह बोर्ड सभी मंदिरों पर लगा देखना चाहते हैं।'

बता दें कि इस मामले में पहले भी ज़बर्दस्त प्रतिक्रिया आई थी जब बच्चे की पिटाई की ख़बर आई थी। लोगों ने अपने ट्वीट के साथ उस बच्चे से माफ़ी मांगने वाला हैशटैग जोड़ा था। पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा कि 'पानी पीने के लिए एक बच्चे को पीटना कितना अमानवीय है? एक आदमी इतनी नफ़रतों से भरा है कि वह आधारभूत मानवीयता के प्रति भी अंधा है और उसे भगवान के प्रति भी प्रेम नहीं हो सकता।'

कविता कृष्णन ने लिखा, 'एक प्यासे बच्चे को एक मंदिर में पीने के पानी के लिए शृंगी यादव नामक एक व्यक्ति ने पीटा - क्योंकि उसका नाम... उसे मुसलिम के रूप में पहचान दिलाता था। सांप्रदायिक छुआछूत - बहुत हद तक उस तरह ही है जिस तरह की जातिगत छुआछूत प्रथा, जहाँ सामुदायिक जल स्रोतों का उपयोग करने के लिए दलितों की पिटाई की जाती है।'

सोशल मीडिया से और ख़बरें

आरफा खानम शेरवानी ने ट्वीट किया, 'मैं एक ऐसे भारत का सपना देखती हूँ जहाँ पानी पाने के लिए मंदिर जाने के लिए पीटे जा रहे एक मुसलिम बच्चे की प्रतिक्रिया में उन सभी के लिए मसजिदें खोली जाएँ जिन्हें पानी या भोजन की ज़रूरत है (चाहे वे किसी भी धर्म के हों)। मुझे इस नफरत और अंधेरे से लड़ने का कोई अन्य तरीक़ा नहीं पता है।'

सम्बंधित खबरें

14 वर्षीय बच्चे को पीटने की घटना पिछले हफ्ते की बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही यह मामला सामने आया आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई। इसमें से मुख्य आरोपी शृंगी नंदन यादव है और उसका दूसरा साथी शिवानंद। पुलिस ने कहा है कि दोनों के ख़िलाफ़ शांति भंग करने के इरादे से अपमान), हमला, सार्वजनिक दुराचार वाला बयान के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार मंदिर प्रबंधन समिति के अनिल यादव ने कहा कि वे क़ानूनी सहायता से शृंगी यादव की मदद करेंगे। उन्होंने कहा, 'शृंगी एक इंजीनियर है जिसकी कोरोना के दौरान नौकरी चली गई। उसने हमारे वीडियो देखे और हमारे आईटी सेल का प्रबंधन करके मंदिर में हमारी मदद करने का फ़ैसला किया। वह एक अच्छा व्यक्ति है; हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह रिहा हो।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें