कोरोना के बढ़ते संक्रमण, टीका व ऑक्सीजन की कमी और महामारी से होने वाली मौतों पर लोगों का गुस्सा उबल रहा है अब वह सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। बड़ी तादाद में लोगों ने ट्विटर पर आकर अपने गुस्से का इज़हार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफ़े की माँग की। देखते ही देखते #resign modi ट्रेंड करने लगा।
ट्विटर पर पीएम से इस्तीफ़े की माँग, #resign modi कर रहा है ट्रेंड
- सोशल मीडिया
- |
- 21 Apr, 2021

कोरोना के बढ़ते संक्रमण, टीका व ऑक्सीजन की कमी और महामारी से होने वाली मौतों पर लोगों का गुस्सा उबल रहा है अब वह सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। बड़ी तादाद में लोगों ने ट्विटर पर आकर अपने गुस्से का इज़हार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफ़े की माँग की।

इसकी शुरुआत तमिलनाडु की दलित पार्टी विदुथलई चिरथइगल कार्ची के अध्यक्ष थोल तिरुमलवन की उस चिट्ठी से हुई, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा देने को कहा।
























