देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया है। भूषण के जिन दो ट्वीट्स को लेकर उन्हें अवमानना का दोषी पाया गया है, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इन्हीं ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट को री-ट्वीट करना शुरू कर दिया है। ऐसा करके उन्होंने शीर्ष अदालत के इस फ़ैसले से नाइत्तेफ़ाकी का इजहार किया है।
प्रशांत भूषण अवमानना मामला: सोशल मीडिया पर कोर्ट के फ़ैसले की आलोचना
- सोशल मीडिया
- |
- 16 Aug, 2020
प्रशांत भूषण को अदालत की अवमानना का दोषी पाए जाने के बाद लोगों ने अदालत के इस फ़ैसले के विरोध में ट्विटर पर अपनी असहमति दर्ज कराई है।

फ़ैसला आने के बाद कई बुद्धिजीवियों ने कहा है कि प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी ठहराकर शीर्ष अदालत ने अपनी गरिमा को गिराया है।