सरकार ने सोशल मीडिया को एक शक्तिशाली हथियार मानते हुए कहा है कि दुनिया भर में और अपने देश में एक विचार प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। यह बात केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कही। उन्होंने बताया कि इसे कैसे जवाबदेह बनाया जाए, इस पर काम चल रहा है।