दिल्ली के जहाँगीरपुरी में बुलडोजर चलने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। किसी ने इसे 'बुलडोजर की राजनीति' क़रार दिया तो किसी ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला है। किसी ने आरोप लगाया कि क्या अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं है?
दिल्ली में बुलडोजर: 'एमसीडी को सुप्रीम कोर्ट की परवाह नहीं?'
- सोशल मीडिया
- |
- 20 Apr, 2022
दिल्ली के जिस जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी वहाँ अब बुलडोजर क्यों चला? सोशल मीडिया पर सवाल पूछे गए कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्रवाई कैसे हुई?

इस तरह के आरोप इसलिए लगे कि जब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की तो इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने उस कार्रवाई पर स्टे दे दिया और यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा। लेकिन मीडिया में रिपोर्टें आती रहीं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बुलडोजर से कार्रवाई जारी रखी गयी।