बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार को रिद्धिमान साहा को डराने-धमकाने के लिए 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। भारत के इस अनुभवी विकेटकीपर ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक पत्रकार ने इंटरव्यू नहीं देने के लिए धमकाया था। हालाँकि तब उन्होंने उस पत्रकार का नाम नहीं बताया था। जब लोगों ने उनसे आग्रह किया कि वह उनका नाम बताएँ तो साहा ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी का करियर ख़राब हो। जब इस मामले में बड़े-बड़े क्रिकेटरों ने सवाल उठाए तो बीसीसीआई ने कहा था कि वह मामले की जाँच कर कार्रवाई करेगा।