बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार को रिद्धिमान साहा को डराने-धमकाने के लिए 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। भारत के इस अनुभवी विकेटकीपर ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक पत्रकार ने इंटरव्यू नहीं देने के लिए धमकाया था। हालाँकि तब उन्होंने उस पत्रकार का नाम नहीं बताया था। जब लोगों ने उनसे आग्रह किया कि वह उनका नाम बताएँ तो साहा ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी का करियर ख़राब हो। जब इस मामले में बड़े-बड़े क्रिकेटरों ने सवाल उठाए तो बीसीसीआई ने कहा था कि वह मामले की जाँच कर कार्रवाई करेगा।
साहा को धमकी देने वाले पत्रकार पर BCCI का 2 साल का प्रतिबंध
- खेल
- |
- 4 May, 2022
क्रिकेटर रिद्धिमान साहा को धमकाने वाले पत्रकार का नाम आख़िरकार सामने आ गया। न सिर्फ़ नाम आया है बल्कि उनको इसके लिए 'सजा' दी गई है।

रिद्धिमान साहा ने इस साल मार्च में मामले की जाँच कर रही बीसीसीआई समिति के सामने सभी विवरणों का खुलासा किया। उनके आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति ने नई दिल्ली में साहा से मुलाकात की थी। साहा ने नई दिल्ली में समिति के समक्ष पेश होने के बाद संवाददाताओं से कहा था, 'मैंने समिति को वह सब कुछ बता दिया है जो मैं जानता हूं। मैंने उनके साथ सभी विवरण साझा किए हैं।'