loader
वैभव गहलोत

IPL से पहले राजस्थान क्रिकेट पर सरकार का कब्जा, वैभव गहलोत पर आंच

राजस्थान की सरकारी संस्था राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) ने सवाई मान सिंह (एसएमएस) स्टेडियम क्रिकेट मैदान के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) दफ्तर और इसकी अकादमी को सील कर दिया। आरएसएससी सचिव सोहन राम चौधरी ने शुक्रवार (23 फरवरी) को आरसीए को उपरोक्त संपत्ति परिषद को सौंपने के लिए एक नोटिस भेजा था, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो आरसीए ने पूरी जगह को सील कर दिया। राज्य में आईपीएल की सीरीज के तहत मैच होने हैं, लेकिन उससे पहले आरसीए पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है। आरसीए के अध्यक्ष वैभग गहलोत हैं, जो राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे हैं। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भाजपा सत्ता में आई है। 
राज्य क्रिकेट संघ ने इस महीने की शुरुआत में समझौता ज्ञापन (एमओयू) के नवीनीकरण के संबंध में आरएसएससी को एक पत्र भेजा था, लेकिन आरएसएससी ने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया। एमओयू के तहत, राज्य क्रिकेट संघ को नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के साथ-साथ एसएमएस क्रिकेट मैदान का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली हुई है जो RSSC से संबंधित है। इसका पांच साल का कार्यकाल बुधवार (21 फरवरी) को समाप्त हो गया। 
ताजा ख़बरें
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि आरएसएससी सचिव ने 19 फरवरी को आरसीए अधिकारियों को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने क्रिकेट संस्था द्वारा एमओयू की शर्तों का पालन करने में विफल रहने और कई मौकों पर भुगतान नहीं करने का उल्लेख किया था। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरसीए 5 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। कथित तौर पर यही कारण बना कि खेल परिषद ने एमओयू को नवीनीकृत नहीं किया।
आरसीए के जवाब का इंतजार किए बिना राजस्थान की रजिस्ट्रार (सोसाइटीज) अर्चना सिंह ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रसंस्करण) जितेंद्र प्रसाद शर्मा को नियुक्त कर दिया। यह सारी कार्रवाई आननफानन में की गई। हालांकि आरसीए को नोटिस दिया गया तो उसे हफ्ते या दस दिनों तक जवाब देने का मौका दिया जाना चाहिए था। लेकिन इस घटनाक्रम से लग रहा है कि सरकार जल्दी में है।
नियुक्ति के फौरन शर्मा ने पत्र भी जारी कर दिया। जो इस तरह है-  "जांच 29 फरवरी को की जाएगी और सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध है कि वे अपना जवाब लिखित रूप में दें...।" यह पत्र आरसीए सचिव भवानी शंकर समोता, अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा को 22 फरवरी को भेजा गया। यानी उधर रजिस्ट्रार को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है और वो फौरन ही जांच की तारीख भी तय कर देते हैं। 
खेल से और खबरें
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का भी यही कहना है कि राज्य खेल परिषद को संपत्ति उन्हें सौंपने के लिए कुछ समय देना चाहिए था. उन्होंने कहा, "उन्होंने हमें पर्याप्त समय दिए बिना नोटिस चिपका दिया। आमतौर पर किसी भी पक्ष को परिसर सौंपने से पहले सात या 15 दिन की अवधि दी जाती है, लेकिन उन्होंने इस पर भी विचार नहीं किया।" बता दें कि यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब आरसीए राज्य में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारी में जुटा हुआ है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें