एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब आज पंजाब किंग्स के सामने खेलने उतरेगी तो उसके सामने चुनौती होगी इस सीज़न में पहली जीत दर्ज करने की। पंजाब किंग्स के सामने भी चुनौती होगी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की। चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया था जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से मात दी थी। यानी पंजाब की टीम मामूली अंतर से ही पिछला मैच जीत पाई थी। दोनों टीमों की कमजोरी गेंदबाज़ी उभरकर सामने आई थी। यानी दोनों ही टीमों की गेंदबाज़ी में सुधार मैच का पासा पलट सकता है। शाम साढ़े सात बजे वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी।