इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराकर एक और जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी और 21 रन से मुकाबला हार गई।
IPL: दिल्ली ने हैदराबाद को हराया, पांचवे पायदान पर पहुंची
- खेल
- |
- |
- 6 May, 2022

हैदराबाद की टीम दिल्ली से 21 रन से मुकाबला हार गई। इस हार के साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर खिसक गई है।
दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन की यह पांचवीं जीत है और अब वह अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद की टीम छठे नंबर पर खिसक गई है।