महान क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर के चुने हुए सर्वकालिक आईपीएल टीम में महेद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर है। वह उस टीम के कप्तान भी हैं। मजेदार बात यह है कि श्रीलंका के लसित मलिंगा को इस टीम मे 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। 'लिटिल मास्टर' ने यह टीम ऐसे समय चुनी है जब आईपीएल 2021 शुरू होने ही वाला है।