इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के शानदार 96 रनों की बदौलत यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को इस आईपीएल सीजन की तीसरी जीत दिलाई।



























