दुनिया में ऐसा कितनी बार होता है जब सौ करोड़ लोग किसी खेल के लिए टीवी से चिपक जाएँ, इंटरनेट में इधर-उधर तलाश करते छटपटाते पाए जाएँ? ऐसा होता है, ऐसा तब-तब होता है जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान आपस में किसी अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में क्रिकेट मैच खेलते हैं, ख़ासकर तब जब वह क्रिकेट का वर्ल्ड कप हो!
दक्षिण एशिया में क्रिकेट धर्म है और जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होता है, तब यह युद्ध में बदल जाता है जहाँ हार का मतलब है हारने वाले देश की एक बड़ी आबादी की कुछ समय की मौत!

क्रिकेट के ऊपरी पायदान पर सिर्फ़ 12 देश हैं। जिसमें से भारत में इसके कद्रदान सबसे ज़्यादा हैं 133 करोड़ लोगों का देश, पाकिस्तान में क़रीब 21.2 करोड़ लोग और बांग्लादेश में क़रीब 16.1 करोड़ लोग मिलकर इसे दुनिया की सबसे बड़ी खेल परिघटना बना देते हैं! ख़ासकर तब जब इसमें भारत किसी मुक़ाबले में होता है।