भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथ हैंपटन में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
टीम इलेवन
बीसीसीआई ने फाइनल के लिए टीम इलेवन का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गयी है। अंतिम ग्यारह में पंत के बाजी मारने की वजह इस समय उनका फॉर्म में बताया गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही जबरदस्त पारियाँ खेली थीं।
उमेश यादव और मोहम्मद सिराज टीम इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। इससे पहले शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।
साउथ हैंपटन में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है। जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को आखिरी ग्यारह में जगह दी गयी है, जबकि स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी।
बल्लेबाजी
दोनों ही तेज गेंदबाजों ने प्रैक्टिस मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी। ईशांत अनुभव के आधार पर बाजी मारने में कामयाब रहे।
विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है। कई दिनों से टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है जिससे लगभग सभी खिलाड़ी वहाँ के माहौल में ढल गए हैं।
भारतीय टीम करीब 15 दिन पहले इसलिए इंग्लैंड पहुँची थी ताकि वहाँ के मैदान पर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर वहां की कंडीशन को समझा जा सके।
दोनों ही टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इससे यह साफ हो गया है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है।