डब्ल्यूएफआई तमाम विवादों में लगातार चल रहा है। किसी न किसी वजह से इसके चुनाव स्थगित होते रहे। भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव जून 2023 में होना था। लेकिन इसके अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और विभिन्न राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव बार-बार स्थगित हुए।
भारतीय कुश्ती महासंघ को वर्ल्ड रेसलिंग ने सस्पेंड किया, खिलाड़ियों पर संकट
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का चुनाव होने की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने उसकी सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी है। इस वजह से भारतीय पहलवानों को 16 सितंबर से शुरू होने वाली ओलंपिक-क्वालीफाइंग विश्व चैंपियनशिप में 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेना पड़ेगा।

बृज भूषण शरण सिंह