यशस्वी भव: यही नाम रखा था, मैंने उस डॉक्युमेंट्री का। आज जब अपने डेब्यू टेस्ट पर यशस्वी ने सेंचुरी जमाई तो एक आम क्रिकेट फैन की तरह मुझे भी लगा कि हम सब कहीं ना कहीं इस कामयाबी में हिस्सेदार हैं।
यशस्वीः पानी पूरी का सच... और सफलता के साझीदार
- खेल
- |
- |
- 31 Jul, 2023

यशस्वी जायसवाल
क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को अब कौन नहीं जानता। यशस्वी ने अपने पहले ही टेस्ट में क्रिकेट इतिहास की किताब को बदल दिया। पत्रकार राकेश कायस्थ से जानिए ऐसी रोचक बातें जो अब तक कहीं नहीं पढ़ी होंगी।
राकेश कायस्थ युवा व्यंग्यकार हैं। उनका व्यंग्य संग्रह 'कोस-कोस शब्दकोश' बहुत चर्चित रहा। वह 'प्रजातंत्र के पकौड़े' नाम से एक व्यंग्य उपन्यास भी लिख चुके हैं।