बुलंदशहर में गोकशी की अफ़वाह पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ था और इसमें एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। बुलंदशहर हिंसा पर हर अपडेट आप यहाँ पढ़ सकते हैं। 

ख़बरों के मुताबिक़, बुलंदशहर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी ने कहा है कि 'मेरे पति को अक्सर जान से मारने की धमकियाँ मिलती थीं। वह अख़लाक केस की जाँच कर रहे थे इसलिए उन पर हमला हुआ था। मेरे पति पर हमला एक सोची समझी-साजिश थी।'

योगेश राज जिनके ख़िलाफ़ 6 आपराधिक मामले दर्ज़ हैं, इस मामले में मुख्य अभियुक्त हैं।

बुलंदशहर में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ था और इसमें एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। गाँव स्याना के पास गायों के शव मिलने की ख़बर से पूरे इलाके में तनाव फ़ैला हुआ है। हिंसा में जान गंवाने वाले सुबोध कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुए अख़लाक हत्‍याकांड मामले में जाँच अधिकारी रह चुके थे। 2015 में गोकशी की अफ़वाह के चलते अख़लाक की हत्या कर दी गई थी।