बुलंदशहर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की बहन ने कहा है कि उनके भाई की हत्या हुई है। उन्होंने कहा है कि यह पुलिस की साज़िश है।
गोकशी की अफ़वाह पर सोमवार को बुलंदशहर में हुए बवाल में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद उनके परिजन काफ़ी नाराज़ हैं।
शहीद सुबोध सिंह के बेटे अभिषेक ने कहा, 'मेरे पिता मुझे अच्छा इंसान बनाना चाहते थे जो धर्म के नाम पर समाज में हिंसा न फ़ैलाए। अभिषेक ने सवाल पूछते हुए कहा कि आज हिंदू-मुस्लिम के झगड़े में मेरे पिता ने अपनी जान गँवाई है, कल किसके पिता की जान जाएगी?'
सुबोध की बहन ने आरोप लगाया है कि अख़लाक हत्याकांड की जाँच करने की वज़ह से ही उनके भाई की हत्या की गई है। सुबोध की बहन ने कहा, मेरे भाई की हत्या पुलिस की साज़िश है और उसे शहीद घोषित कर उसका स्मारक बनाया जाना चाहिए। शहीद की बहन ने सीएम योगी पर बरसते हुए कहा कि योगी केवल गाय, गाय, गाय करते हैं। उन्होंने कहा, हमें कोई पैसे नहीं चाहिए।
मुझे सुबोध को छूने दो
दूसरी ओर सुबोध की पत्नी रजनी का रो-रोकर बुरा हाल था। वे बेसुध हालत में ज़िला अस्पताल में बार-बार सुबोध को छूने की बात दोहरा रही थीं। रजनी कह रही थीं, ‘आप मुझे उनके पास जाने दो, वह बिल्कुल सही हो जाएँगे। मुझे छूने तो दो उनको, कहाँ हैं वह? मैं बस उन्हें छुऊँगी और वे ठीक हो जाएंगे। मेरा विश्वास मानो...।'