यूपी में अखिलेश और मायावती के बीच चुनावी गठबंधन की चर्चा अभी ख़त्म नहीं हुई थी कि सीबीआई ने एलान कर दिया कि वह बालू ख़नन घोटाला मामले में अखिलेश से पूछताछ कर सकती है। जब इस मामले को लकर सियासत तेज हुई तो सपा मुख़िया अखिलेश यादव को चुप्पी तोड़नी पड़ी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन रोकने के लिए केंद्र सरकार मेरे खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश ने कहा कि हम बीजेपी के ख़िलाफ मजबूत गठबंधन बनाने जा रहे हैं इसलिए बीजेपी मेरे ख़िलाफ़ छापेमारी करवा रही है।