ऑक्सीजन की कमी न होने को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें भले ही लाख दावे कर लें लेकिन आज भी देश के कई राज्यों में इस वजह से लोगों की मौत हो रही है। ताज़ा मामला आंध्र प्रदेश के तिरूपति से आया है, जहां पर सोमवार रात को ऑक्सीजन न मिलने के कारण 11 मरीजों की मौत हो गई। ये सभी मरीज कोरोना से संक्रमित थे। यह घटना तिरूपति के रूईया अस्पताल के आईसीयू में हुई।