बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिया है कि वे 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक नहीं बनेंगे, बल्कि गठबंधन का संयोजक किसी और को बनाया जा सकता है। सोमवार को नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने की मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है।
नीतीश ने कहा, 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनने की मेरी इच्छा नहीं है
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका संयोजक बनाने की लंबे अर्से से चर्चा रही है। मुंबई बैठक में संयोजक के नाम की घोषणा हो सकती है।

फाइल फोटो
गठबंधन के संयोजक बनने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि वो तो दूसरे लोगों को बनाया जाएगा,
हम तो सबको एकजुट करना चाहते हैं, और सब लोग मिलकर चुनाव लड़ें। हम तो सब के हित में चाहते हैं, यह कभी मत सोचिए कि हम लोग कुछ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है।