अडानी घूसकांडः यूएस कोर्ट में नया घटनाक्रम क्या है, मुश्किलें बढ़ेंगी?
यूएस कोर्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, भतीजे सागर अडानी समेत 7 लोगों के खिलाफ अब एक ही जज की कोर्ट में सुनवाई होगी। अडानी समूह पर भारतीय अधिकारियों को 2250 करोड़ रुपये रिश्वत देकर सोलर पावर अनुबंध पाने का आरोप है। अमेरिका में दो महाभियोग या मुकदमा गौतम अडानी और बाकी आरोपियों पर दर्ज है। इसमें एक मामला सिविल और दूसरा आपराधिक प्रक्रिया से जुड़ा है। नये घटनाक्रम से क्या अडानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जानिएः