पठानः चंद घंटे में ऐसे भी कोई पलटता है सरमा जी!
शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कह रहे थे कि वे न शाहरुख खान को जानते हैं और न फिल्म पठान को। उन्हीं सरमा ने आज रविवार 22 जनवरी को ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने शाहरुख को असम में उनकी फिल्म की सुरक्षा को लेकर पूरा आश्वासन दिया है। और आप हैरान होंगे कि मुख्यमंत्री में रात को 2 बजे शाहरुख खान से बात की।