त्रिपुरा बीजेपी विधायकों ने ही माना- राजनीतिक हिंसा से ख़राब हुई छवि!
त्रिपुरा में 'राजनीतिक हिंसा' से क्या बीजेपी में मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं? बीजेपी विधायकों ने क्यों कहा कि पैराट्रूपर नेता अपनी लोकप्रियता के लिए माकपा से बीजेपी में आए गुंडों का इस्तेमाल चुनाव में कर रहे हैं?