'गया' शहर का नाम 'गयाजी' बदलकर किसे खुश करना चाहते हैं नीतीश?
बिहार के 'गया' का नाम बदलकर 'गयाजी' किए जाने की घोषणा के पीछे क्या धार्मिक प्रतीकवाद है या यह सियासी रणनीति? नीतीश कुमार की इस पहल से कौन खुश होगा और किसे असहमति है? जानिए नामकरण की राजनीति का विश्लेषण।