शाहीन बाग़ वाले ओखला में आप की रिकॉर्ड जीत
प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के सांसद और समर्थक तक हर नेता शाहीन बाग़ को उछालते रहे, लेकिन बीजेपी की ज़बरदस्त हार हुई। ओखला में ही बीजेपी को काफ़ी कम वोट मिले और आप के अमानतुल्ला ख़ान ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज क्यों की? देखिए शैलेश की रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी के साथ चर्चा।