अडानीः 2014 में सेबी की जांच कहां गई, बहुत कुछ बताता है DRI का वो 'पत्र'
अडानी समूह के कथित वित्तीय घोटाले में 2014 में सेबी की एक जांच का जिक्र आया है। इस संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक पत्र सेबी को उस समय लिखा था और सबूतों की सीडी भेजी थी। केंद्र की सत्ता 2014 में बदलने के बाद फिर कभी इस मामले का जिक्र या जांच की बात सामने नहीं आई। सिर्फ सत्य हिन्दी पर जानिए उस पत्र के बारे में और पूरा मामला क्या था, पढ़िएः