अडानी समूह के कथित घोटाले के नए तथ्य संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और द गार्जियन की रिपोर्ट से गुरुवार को सामने आए हैं, उसमें मार्केट रेगुलेटर सेबी की 2014 की जांच का भी जिक्र है, जिसे दबा दिया गया। हालांकि अडानी समूह ने उस रिपोर्ट का खंडन करते हुए उसे पुराना मामला बताया है। लेकिन इस संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का 2014 में सेबी को लिखा गया पत्र सामने आया है, उससे पता चलता है कि सेबी ने अडानी समूह के खिलाफ शेयर मार्केट में वित्तीय लेन-देन की गड़बड़ी की जांच की थी।
अडानीः 2014 में सेबी की जांच कहां गई, बहुत कुछ बताता है DRI का वो 'पत्र'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अडानी समूह के कथित वित्तीय घोटाले में 2014 में सेबी की एक जांच का जिक्र आया है। इस संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक पत्र सेबी को उस समय लिखा था और सबूतों की सीडी भेजी थी। केंद्र की सत्ता 2014 में बदलने के बाद फिर कभी इस मामले का जिक्र या जांच की बात सामने नहीं आई। सिर्फ सत्य हिन्दी पर जानिए उस पत्र के बारे में और पूरा मामला क्या था, पढ़िएः

अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी