चुनावी बांडः वकील हरीश साल्वे की फीस स्टेट बैंक क्यों छिपाना चाहता है
देश में चुनावी चंदे के सबसे बड़े घोटाले में कंपनियों की आड़ में सरकार का बचाव करने वाले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने की कितनी फीस दी, यह बात सरकार और स्टेट बैंक देश की जनता से छिपा रहे हैं। आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी गई लेकिन स्टेट बैंक बताने को राजी नहीं है। जनता के टैक्स का पैसा इस तरह एक नामी वकील को खड़ा करने के लिए सरकार ने लुटाया लेकिन अब वही जनता नहीं जान सकती कि कितना पैसा साल्वे को दिया गया।