जालौर कांडः एडीजीपी भी 22 दिन बाद मटका तलाशने पहुंचे
राजस्थान के जालौर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत का मामला पूरी तरह दबाने की कोशिश जारी है। राजस्थान सरकार ने एडीजीपी से जांच कराई, उन्होंने भी वही बाते कहीं, जो मीडिया का खास वर्ग कई दिनों से कह रहा था।