जितेंद्र नारायण: “वह देश का बड़ा आदमी है, वह खास ही लड़की देखता है”
अंडमान और निकोबार में मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहे जितेंद्र नारायण के जॉब फॉर सेक्स रैकेट मामले में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। जितेंद्र नारायण और पूर्व श्रम आयुक्त आरएल ऋषि के खिलाफ 21 वर्षीय एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।