महाराष्ट्रः शिंदे क्या बर्दाश्त कर लेंगे शाह की पसंद 'सीएम फडणवीस' को?
महाराष्ट्र में महायुति की ओर से अगले सीएम को लेकर तमाम अटकलें तेज हो गई हैं। खासतौर पर जब से अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लेना शुरू किया है, तब से पूरा चुनावी माहौल बदल गया है। शिंदे सेना अब इस पर प्रतिक्रिया देने तक से बच रही है, जबकि 10 दिनों पहले एकनाथ शिंदे को ही भाजपा अगला सीएम बनवा रही थी। जानिए पूरी राजनीतिः