महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपने हिन्दू-मुस्लिम एजेंडे पर जोर देना पड़ रहा है। "बटेंगे तो कटेंगे", या "एक हैं तो सेफ हैं", नारे अपनी जगह है। लेकिन भाजपा अपनी सहयोगी एनसीपी अजित पवार की आपत्ति के बावजूद अब खुले आम कह रही है धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी। किसानों से कह रही है कि एमवीए की सरकार आने पर उनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड कब्जा कर सकता है। पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का एक वीडियो सामने आया, जो आमतौर पर ऐसी भाषा के लिए नहीं जाने जाते, उसमें वो औरंगजेब के अपमानजनक संदर्भ और पाकिस्तान पर कब्जा करने के वादे के साथ एआईएमआईएम पर निशाना साध रहे थे।
महाराष्ट्रः लोगों की नाराजगी के आगे क्या चल पाएगा महायुति का हिन्दू-मुस्लिम एजेंडा
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को बंद हो जाएगा। भाजपा ने अब अपने तरकश के आखिरी तीर को चला रही है। वो हिंदू वोटों को एकजुट करने की कोशिश कर रही है और उम्मीद कर रही है कि इससे पार्टी को किसान संकट और विपक्ष के जाति अभियान से उबरने में मदद मिलेगी। लेकिन जनता और किसानों की नाराजगी ने उसकी नींद उड़ा दी है।

























