अमेरिका में दो कोरोना पिल पैक्सलोविड और मर्क को मिली अनुमति, घटेगा कोविड 19 का खतरा
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के बीच फाइजर कंपनी की एंटी वायरल दवा और एक अन्य कंपनी की दवा को अमेरिका में अनुमति मिल गई है। फाइजर की दवा के खाने से कोविड 19 के मरीज 88 फीसदी तक ठीक हो जाते हैं। भारत में भी दोनों दवाएं जल्द उपलब्ध होंगी।