धार्मिक आबादी के असंतुलन को नजरन्दाज न किया जाएः RSS
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने आज गुरुवार 5 अक्टूबर को नागपुर में दशहरा रैली को संबोधित किया। उनके भाषण को गौर से पढ़ा जाना चाहिए। उनके भाषण से यह साफ हो गया कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता में बनाए रखने के लिए संघ हिन्दुत्व की राजनीति के सहारे ही आगे बढ़ना चाहता है। ऐसे मुद्दे बीजेपी को राज्य विधानसभा चुनाव में भी मदद करते हैं। भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण नीति की मांग की। यानी बच्चा पैदा करने पर नियंत्रण। उनके भाषण का सार यही है कि कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना। पढ़िए पूरा भाषण।