प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जनसंख्या विस्फोट' की बात कर एक ऐसे मुद्दे को छुआ है, जिस पर अब तक तमाम सरकारें जी चुराती रही हैं। क्या मोदी सरकार जनसंख्या विस्फोट पर काबू पाने के लिए कुछ करेगी? क्या सरकार के पास कोई कार्य योजना है, जिससे गुब्बारे की तरह फूल रहे जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके? क्या सरकार ऐसा कोई ठोस कदम उठाएगी, जिससे वह जनसंख्या को उस स्तर पर रोक सके कि सबको खाना-कपड़ा मयस्सर हो, सबके पास नौकरी हो?