विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को 'जानबूझकर किया गया' हमला क़रार दिया। उन्होंने इसे कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने की साज़िश बताया। चीन के तियानजिन में आयोजित इस बैठक में पाकिस्तान, चीन और अन्य एससीओ सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जयशंकर ने मंगलवार को आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के ख़िलाफ़ कड़ा रुख अपनाने की जोरदार मांग की।
पहलगाम हमला जानबूझकर धार्मिक विभाजन की साज़िश था: SCO में जयशंकर बोले
- देश
- |
- 16 Jul, 2025
Pahalgam Terror Attack: SCO सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहलगाम हमला, आतंकवाद जैसे मुद्दे उठाकर क्या सीधे तौर पर चीन और पाकिस्तान पर निशाना नहीं साध? जानिए उन्होंने क्या क्या कहा।

जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमला आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के एससीओ के मूल सिद्धांतों के ख़िलाफ़ एक चुनौती है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। हमलावरों ने कथित तौर पर पीड़ितों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें निशाना बनाया। इसे जयशंकर ने धार्मिक उन्माद और सामाजिक विभाजन पैदा करने की साजिश करार दिया। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।