क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की विदेश नीति को ख़त्म करने में लगे हैं? लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी विदेश नीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जयशंकर द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात और भारत-चीन संबंधों पर चर्चा को 'पूरा सर्कस' क़रार देते हुए इसे भारत की विदेश नीति को ताबह करने की कोशिश बताया। यह टिप्पणी तब आई जब जयशंकर ने बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान शी जिनपिंग से मुलाक़ात की और उन्हें भारत-चीन संबंधों की हालिया प्रगति के बारे में जानकारी दी।