रविकिशन ने माँगा इस्तीफ़ा, योगी के चहेते रहे गोरखपुर विधायक बोले- अर्जुन हूँ-अभिमन्यु नहीं
गोरखपुर के विधायक राधामोहन अग्रवाल को सरकार की आलोचना करने पर बीजेपी ने नोटिस थमाया है। रविकिशन ने तो उन्हें पार्टी छोड़ देने को कहा है। अग्रवाल ने जवाब में कहा है कि वो अभिमन्यू नहीं अर्जुन हैं।