गलतियों से नहीं सीखेंगे गहलोत-पायलट; कांग्रेस को होगा नुक़सान?
राजस्थान में अब जब विधानसभा चुनाव में मुश्किल से एक साल का वक्त रह गया है, ऐसे वक्त में पार्टी के अंदर अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के खेमों की लड़ाई से क्या कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा। आखिर कांग्रेस हाईकमान कैसे इस मसले का हल निकालेगा?