बेरोजगारी के लिए भी नेहरू ज़िम्मेदार? आरएसएस की शाखा से समझिए
आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच हाल में स्व-रोज़गार पर जोर देता रहा है। तो क्या पहले सरकार इस पर जोर नहीं देती थी और सरकारी नौकरियों पर जोर देती थी। जानिए, सरकारी नौकरियों के लिए कौन ज़िम्मेदार।