यूएस गन कल्चर बना नासूरः शूटिंग की 3 नई घटनाएं, 9 मरे
अमेरिकी गन कल्चर आए दिन शूटिंग और मौतों की सूचना दे रहा है। रविवार को कैलिफोर्निया की घटना के बाद पिछले 48 घंटे में 3 और शूटिंग की घटनाएं हुईं हैं। इस साल के 24 दिनों में हुई घटनाओं ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है।