बीजेपी की राजस्थान ईकाई ने जो नया होर्डिंग लगाया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के अलावा राज्य ईकाई के गुलाब चंद कटारिया और सतीश पूनिया की तसवीरें लगी हैं। इस पर वसुंधरा राजे की तसवीर नहीं है।
बीजेपी में मोदी की इच्छा के बग़ैर पत्ता भी नहीं हिलता। मुख़ालफ़त तो बहुत दूर की बात है। फिर भी एक नेता है। कौन है ये नेता। देखें।
इन दिनों जब राजस्थान की राजनीति की बिसात पर शह और मात का खेल चल रहा है, ऐसे में ‘महारानी’ कहां हैं, यह सवाल अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है!