तमिलनाडु में बाप-बेटे की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सीबीसीआईडी ने साथनकुलम पुलिस स्टेशन के छह अफ़सरों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है। एक सब इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ़्तार भी किया गया है।
बाप-बेटे की मौत: एक एसआई गिरफ़्तार, छह पुलिस अफ़सरों के ख़िलाफ़ केस दर्ज
- तमिलनाडु
- |
- 2 Jul, 2020
तमिलनाडु में बाप-बेटे की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सीबीसीआईडी ने साथनकुलम पुलिस स्टेशन के छह अफ़सरों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है।

जिन पुलिस अफ़सरों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है, उनमें दो एसआई - रघु गणेश और बालाकृष्णन, दो कांस्टेबल और फ्रेंड्स ऑफ पुलिस के दो सदस्य शामिल हैं। दोनों सब इंस्पेक्टर के ख़िलाफ़ हत्या की धारा 302 भी लगाई गई है।
इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि इसमें तीन पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला बनता है। कोर्ट ने बाप-बेटे (पी. जेयाराज और जे. बेनिक्स) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह टिप्पणी की थी।