प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीएमके नेता और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगमणि के परिसरों पर छापेमारी की। ईडी ने चेन्नई और विल्लुपुरम में पिता-पुत्र के परिसरों पर छापे मारे। सत्तारूढ़ डीएमके ने इस कार्रवाई को 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार दिया है।
विपक्ष की बैठक से पहले तमिलनाडु के एक और मंत्री पर ईडी के छापे
- तमिलनाडु
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी दलों की बेंगलुरु बैठक से ठीक पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आज 17 जुलाई को तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी के ठिकानों पर छापे मारे। सत्तारूढ़ डीएमके ने केंद्र की मोदी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया है। विपक्ष शुरू से ही ईडी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाता रहा है। ईडी के निशाने पर अभी तक सिर्फ विपक्ष के नेता रहे हैं।

तमिलनाडु के मंत्री के. पोनमुडी